Monthly Archives: February 2023

जिले में चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर IMA द्वारा डा. फुरकान अहमद को मिला प्रशंसा पत्र अवार्ड

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 97 वार्षिक राष्ट्रीय महाधिवेशन, नैटकाॅन 2022 में जिले ही नहीं पूर्वांचल के मशहूर सर्जन डा. फुरकान अहमद सहित जिले 4 चिकित्सकों को पुरस्कृत किया गया है। डा. फुरकान अहमद को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रशंसा अवार्ड’ 2021-22 के लिए चुना गया। उन्हें यह अवार्ड आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सहजानंद प्रसाद सिंह द्वारा प्रदान किया गया। बता दे इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन का यह अधिवेशन प्रयागराज(इलाहाबाद) में सम्पन्न हुआ। डा. फुरकान अहमद के पुरस्कृत होने से आज़मगढ़ जनपद गौरवान्वित हुआ है। विदित हो, कि डा. फुरकान अहमद आज़मगढ़ के एच एम सर्जिकल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में पिछले 36 वर्षो से चिकित्सा सेवा में सक्रिय हैं और पिछले 2004 से 2010 तक आईएमए के जिलाध्यक्ष के रूप रह चुके है। चिकित्सा क्षेत्र में इन्होंने प्रशंसनीय योगदान दिया है। जनपद की अग्रणी चिकित्सक होने के साथ समाज सेवा एवं निर्माण में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं। इनके हॉस्पिटल में हर शुक्रवार को गरीबों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होता रहा है। उनको मिले सम्मान से आज़मगढ़ जनपद भी सम्मानित हुआ है। मीडिया से हुई बात चीत में डा. फुरकान अहमद ने कहा कि मेरे द्वारा आगे भी ऐसे ही समाज की सेवा की जाएगी।